अफवाह के चलते महिला ने रखा व्रत, बिगड़ी तबीयत और चली गई जान

झारखंड के पलामू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर कोरोना वायरस से जुड़े अंधविश्वास के कारण एक महिला की मौत हो गई. पांडु के सिलदिली के टोला सिकनी में 20 से 25 महिलाओं ने कोरोना माई का उपवास रखा था. जिसमें 40 साल की बैजंती देवी भी इसमें शामिल थीं. शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. ब्लड प्रेशर लो होने के साथ उनमें लकवा के भी लक्षण दिखने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.


 


बैजंती देवी को पेट में दर्द भी था और रात 9:00 बजे हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि इस गांव में महिलाओं के बीच अफवाह फैली थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना माई का उपवास करना जरूरी है जो महिलाएं व्रत करेंगी उनके खाते में पैसे भी दिए जाएंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...