बाजारों को पूर्व की तरह ही खोला जाये-चेम्बर

कलेक्टर को लिखा पत्र
ग्वालियर। शहर के बाजारों में पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश रखे जाने की मांग को लेकर म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्स्ट्री द्बारा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह  को पत्र प्रेषित किया गया है।
चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर  द्बारा शहर के बाजारों को ‘रविवार’’ के दिन बंद रखे जाने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैंद्य जिसके अनुसार सभी बाजार केवल एक दिन ‘रविवार’ को बंद हो रहे हैं जबकि पूर्व की व्यवस्था में शहर में रविवार, मंगलवार एवं वीरवार को भी दुकानें बंद रहती थींद्य इस प्रकार तीन दिन दुकानें बंद रहने से बाजार में भीड़ भी कम हो रही थीद्य नई व्यवस्था में केवल एक दिन बाजार बंद हो पा रहे हैंद्य 
चेम्बर ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि शहर के बाजारों में ‘रविवार’ के स्थान पर पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश रखे जाएं ताकि बाजारों में भीड़ कम हो और कोविड-१९ के सुरक्षा मानकों का पालन हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...