शुक्रवार, 5 जून 2020

बालेंदु की वापसी से कांग्रेस में खुशी की लहर, नेताओं ने कहा कि पार्टी मजबूत होगी


ग्वालियर। पूरे 12 साल बाद पूर्व मंत्री व एक समय कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की कतार में गिने जाने वाले बालेंदु शुक्ल ने आज फिर घर वापसी कर लो। इसे लेकर अंचल के कांग्रेसियों में जबरदस्त हर्ष की लहर है और सभी ने कहा है कि उनकी वापसी से न सिर्फ अंचल में बल्कि प्रदेश में भी संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि उनका मार्गदर्शन सभी को मिलेगा और उनका अनुभव पार्टी को नई दिशा देगा।  नेताओं ने कहा सभी उनके साथ हैं और कुशल मार्गदर्शन का इंतजार है। उनके ग्वालियर वापसी पर जोरदार स्वागत किया जाएगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जन-गण-मन,अधिनायक जय हे

हमारे राष्ट्रगान की उक्त पंक्तियों को मैं कभी नहीं भूलता,क्योंकि इसमें भारतीय जनतंत्र की  ,भारतीय गणतंत्र ,की और भारतीय मानसिकता की   जय के ...