बालेन्दु शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने बधाई दी 

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर मप्र शासन के पूर्व मंत्री बालेंदू शुक्ला को बधाई दी है। 
उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की कुषल रणनीति से कांग्रेस में ग्वालियर चंबल संभाग सहित मप्र में मजबूती मिलेगी, विधानसभा चुनाव में विजय मिलेगी। जिन्हेांने जीवनभर कांग्रेस में कार्य किया, वह अपनी विचारधारा कभी बदल नही सकते, बालेदु शुक्ला का पुनः कांग्रेस में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि कंाग्रेस कार्यकर्ता अपने मन और दिल से कभी किसी और विचार धारा को नही मान सकते। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...