बढ़ाये जायेंगे पोलिंग बूथ,उपचुनाव में वोट देने के बाद अंगुली होगी सैनिटाइज

ग्वालियर। कोरोना के संक्रमण काल में उपचुनाव कराना बड़ी चुनौती जैसा होगा। मतदाता की अंगुली सैनिटाइज होगी तभी वोट के लिए बटन पर पहुंच सकेगी। पोलिंग बूथों को बढ़ाया जाएगा, जिससे मतदाता की संख्या को बांटा जा सके और सुरक्षित शारीरिक दूरी का नियम का पालन भी कराया जा सके। कोरोना संक्रमण के रोकथाम मानकों के साथ ही ग्वालियर में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ग्वालियर जिले में पोलिंग बूथों की जांच और स्थिति को जानने के लिए जांच कराई जा रही है। पोलिंग बूथों को बढ़ाने के लिए सहायक पोलिंग बूथ का विकल्प चुना जाएगा।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया भी चल रही है। स्थिति कोरोना की है इसलिए पोलिंग बूथों की स्थिति को सामने लाना सबसे अहम काम है। इसी कारण निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों के जिलों को जांच कराने के लिए निर्देश दिए हैं। ग्वालियर जिले में ग्वालियर विधानसभा,पूर्व विधानसभा और डबरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। मतदान केंद्रों का होमवर्क आयोग को भेजा गया है, जिसपर आगामी निर्देश मिलने का इंतजार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...