बलिदान मेंला शासन की गाइड लाइन के तहत ही आयोजित होगा- पूर्व मंत्री पवैया


ग्वालियर । पिछले 20 वर्षों से लगातार 17-18 जून को आयोजित होने बाले वीरांगना बलिदान मेला कोरोना महामारी के कारण इस बार निर्धारित गाइड लाइन की सीमाओं में ही आयोजित होगा। झांसी से शहीद ज्योति 17 जून की शाम को 6 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ज्योति को बुंदेलखंड के युवा लेकर पहुंचेंगे। यह बात वीरांगना बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कही।


श्री पवैया ने कहा कि पूरा शहर बलिदान मेला और उसके प्रमुख समारोह की प्रतीक्षा करता है, लेकिन उन्हें करोना संकट की गाइड-लाइन और प्रशासन से लम्बी चर्चा के बाद भारी मन से यह निर्णय लिया है कि 17-18 जून को होने बाले वीरांगना सम्मान, सांस्कृतिक मंचन और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि इस वर्ष 17 जून सायं 6 बजे बुंदेलखंड के युवा झांसी दुर्ग से रानी की पुण्य आत्मा के रूप में शहीद ज्योति लेकर ग्वालियर पहुंचेंगे। पड़ाव चौराहे से चुनिंदा प्रतिनिधि  पैदल चलकर शाहिद ज्योति स्थापित करेंगे। उसके पश्चात से साढ़े सात बजे तक देशभक्तों आत्माओं की स्मृति में जाएगा।


अगले वर्ष देंगे वीरांगना सम्मान


उन्होंने बताया कि इस बार वीरांगना बलिदान मेला के लिए मणिकर्णिका फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनोत के नाम पर विचार किया गया था। लेकिन कोरोना के कारण हम महत्वपूर्ण वीरांगना सम्मान इस बार नहीं दे रहे हैं। इसे भविष्य में आगे या अगले वर्ष दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...