गुरुवार, 11 जून 2020

 बर्तन की दुकान में लगी आग, आग में फंसे बसंल परिवार को सुरक्षित निकाला

ग्वालियर। शहर में इन दिनों आग लगने की घटनाएं रोजाना देखने को मिल रही है। बुधवार को तीन स्थानों पर आगजनी हो चुकी है। आज सुबह  लक्ष्मीगंज में  बर्तन की दुकान में आग भड़क गई। दुकान के ऊपर बसंल परिवार आग की लपटों में घिर गया। ऊपर फँसे दीपक बंसल, उनकी पत्नी लीला और बेटे साकेत यह तीनों की दुकान के ऊपर मकान में  फंसे हुए थे । इनको रेस्क्यू करके तत्काल बाहर निकाला गया ।


फायर ऑफिसर डॉ अतिबल यादव के मुताबिक दुकान जलने के बाद ऊपर घर में आग पहुंच गई थी । उसके बाद भी कंट्रोल कर लिया गया है और इन तीनों लोगों को सुरक्षित निकाला गया। उक्त आग बुझाने में चार गाड़ी पानी लगा। गौरतलब है कि ठीक इसी तरह हुये हादसे में रोशनीघर रोड पर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...