बीआईएमआर अस्पताल में मरीज को बेहोश किए बिना निकाला ब्रेन ट्यूमर

जटिल तकनीक से अंचल में पहला ऑपरेशन
ग्वालियर। आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की बात सुनकर मरीज व उसके परिजन घबरा जाते हैं। अभी तक ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन मरीज को निश्चेतना देकर किए जाते रहे हैं। लेकिन बीआईएमआर अस्पताल के डॉक्टरों ने नवीनतम व सुरक्षित चिकित्सा तकनीक का उपयोग कर 20 वर्षीय युवक के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन मरीज को बेहोश किए बिना ही कर एक आयाम स्थापित किया है। यही नहीं इस नई तकनीक का उपयोग कर मरीज का ऑपरेशन कर दिन में उसे डिस्चार्ज कर दिया जाता ।
           यह जानकारी बीआईएमआर अस्पताल में पदस्थ न्यूरोसर्जन डॉ. अभिषेक चौहान ने पत्रकारों को दी। डॉ.चौहान ने बताया कि उरई निवसी विकास तोमर तीन महीने से सिरदर्द, लगातार चक्कर आने व शारीरिक कमजोरी से परेशान था। मरीज विकास को उसके परिजनों ने इलाज लिए बिरला अस्पताल के न्यूरो वार्ड भर्ती कराया गया था। उपचार के लिए मरीज की एमआरआई कराई तो रिपोर्ट उसके दिमाग के महत्वपूर्ण भाग में एलोक्येंट कॉर्टिस) में ट्यूमर होने का पता चला। हालाकि मरीज विकास को उपचार के लिए परिजन दिल्ली ले गए थे, लेकिन उसे उपचार में लाभ नहीं मिला था। इसके बाद परिजन विकास को उपचार के लिए बिरला हॉस्पीटल लेकर आए थे।


कई प्रकार जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करने की सलाह दी। जिस पर परिजन तैयार हो गए। इसके बाद नवीनतम तक नीक का उपयोग ऑपरेशन में करते हुए डॉक्टरों ने केवल ऑपरेशन के दौरान उसका सिर ही सुन्न किया। मरीज विकास को दर्द का अहसास नहीं होने दिया। डॉक्टरों की टीम ने विकास को बिना बेहोश किए ही उसका ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर अंचल में इस प्रकार के ऑपरेशन को करने में सफलता अर्जित की।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अंचल में इस प्रकार की पहली बार सर्जरी बीआईएमआर हॉस्पीटल में डॉ. अभिषेक चैहान व उनकी टीम द्वारा की गई है। क्योंकि मरीज को होश में रखते हुए ही उसके ब्रेन ट्यूमर का सफलतम ऑपरेशन किया। प्रेस वार्ता में अस्पताल प्रबंधन के साथ ही बीआईएमआर के पीआरओ अरूण घई के साथ एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सेंगर भी विशेष रुप से उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...