बीजेपी विधायक बलराम थवानी कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद के निकोल से विधायक जगदीश पंचाल के बाद अब बीजेपी के दूसरे विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.


 


बलराम थवानी को बुखार और गले में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. इसकी रिपोर्ट आज यानी 1 जून को आई है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है.कांग्रेस पार्षद की कोरोना से हुई थी मौत,इससे पहले जब बीजेपी के निकोल से विधायक जगदीश पंचाल कोरोना पॉजिटिव निकले तो उनकी पत्नी और बेटे की भी जांच की गई थी. इस जांच में उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...