ग्वालियर 25 जून। कांग्रेस भवन पर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं अ.भा कंाग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप इंदोरिया, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर, की उपस्थिती में आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की भाजपा भगत सिंह मंडल के भाजपा अध्यक्ष डाॅ. जय सिंह राठौर के नेतृत्व में भाजपा के भगत सिंह मंडल के पदाधिकारियेां ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 500 भाजापाई कार्यकर्ताओं को कंाग्रेस का ध्वज थमाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि भाजपा से अब कार्यकर्तांओ का मोहभंग हो गया हे और भाजपा कार्यकर्ताओ ंका कांग्रेस में शामिल हेाना यह संकेत है कि भाजपा में दल बदलुंओ को भाजपा कार्यकर्ता पसंद नही कर रहे हे।
अ.भा कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप इंदोरिया, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रति आस्थावान होकर भाजपा को उपचुनाव में पराजित करने के लिए संकल्पित हेाकर कांग्रेस में आया है।
भाजपा भगत सिंह मंडल के अध्यक्ष जयश्री राठौर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि लगभग 2000 कार्यकर्ता शीघ्र ही कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और भाजपा को करारी षिकस्त देकर धूल चटायेंगे, भाजपा में धनबल के आधार पर जिस तरह से कांग्रेस की निवार्चित सरकार गिराई है वह सजिष षणयंत्र की पराकाष्ठा में आता है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर के प्रयासो से हम आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालो में भाजपा भगत सिंह मंडल के उपाध्यक्ष बृजेष राजूपत, डाॅ. अभिनव राजपूत, सजंय राठौर, शेरा गुर्जर, हरेन्द्र, एपीएस गुर्जर, आर राठौर, रोमा पाल, मिलन सिकरवार, बल्ली थापक, हरि सिंह, गोविंद राठौर, सूरज राठौर, पंकज राठौर, जयषंकर शर्मा, एव्ही शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, शेरा गुर्जर, बीना तौमर, कुलदीप सिकरवार, आवेष सिंह, प्रदीप जाटव, सूरज, सुनील सिंह, अनज, हेमंत, आषीष गुर्जर, आषीष चैधरी, अजय राठौर, सोनू परिहार, प्रमोद राठौर, रवि, प्रदीप राठौर, प्रषांत यादव, केषव राठौर, राकेष रावत, रानू गुर्जर, संजू गुर्जर आदि के साथ 500 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1592)
- टीकमगढ़ (709)
- धर्म/ज्योतिष (2143)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 500 भाजापाई कार्यकर्ता
Featured Post
वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ / फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा ड...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें