ग्वालियर 25 जून। कांग्रेस भवन पर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं अ.भा कंाग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप इंदोरिया, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर, की उपस्थिती में आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की भाजपा भगत सिंह मंडल के भाजपा अध्यक्ष डाॅ. जय सिंह राठौर के नेतृत्व में भाजपा के भगत सिंह मंडल के पदाधिकारियेां ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 500 भाजापाई कार्यकर्ताओं को कंाग्रेस का ध्वज थमाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि भाजपा से अब कार्यकर्तांओ का मोहभंग हो गया हे और भाजपा कार्यकर्ताओ ंका कांग्रेस में शामिल हेाना यह संकेत है कि भाजपा में दल बदलुंओ को भाजपा कार्यकर्ता पसंद नही कर रहे हे।
अ.भा कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप इंदोरिया, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रति आस्थावान होकर भाजपा को उपचुनाव में पराजित करने के लिए संकल्पित हेाकर कांग्रेस में आया है।
भाजपा भगत सिंह मंडल के अध्यक्ष जयश्री राठौर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि लगभग 2000 कार्यकर्ता शीघ्र ही कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और भाजपा को करारी षिकस्त देकर धूल चटायेंगे, भाजपा में धनबल के आधार पर जिस तरह से कांग्रेस की निवार्चित सरकार गिराई है वह सजिष षणयंत्र की पराकाष्ठा में आता है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहाब सिंह गुर्जर के प्रयासो से हम आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालो में भाजपा भगत सिंह मंडल के उपाध्यक्ष बृजेष राजूपत, डाॅ. अभिनव राजपूत, सजंय राठौर, शेरा गुर्जर, हरेन्द्र, एपीएस गुर्जर, आर राठौर, रोमा पाल, मिलन सिकरवार, बल्ली थापक, हरि सिंह, गोविंद राठौर, सूरज राठौर, पंकज राठौर, जयषंकर शर्मा, एव्ही शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, शेरा गुर्जर, बीना तौमर, कुलदीप सिकरवार, आवेष सिंह, प्रदीप जाटव, सूरज, सुनील सिंह, अनज, हेमंत, आषीष गुर्जर, आषीष चैधरी, अजय राठौर, सोनू परिहार, प्रमोद राठौर, रवि, प्रदीप राठौर, प्रषांत यादव, केषव राठौर, राकेष रावत, रानू गुर्जर, संजू गुर्जर आदि के साथ 500 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
गुरुवार, 25 जून 2020
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 500 भाजापाई कार्यकर्ता
Featured Post
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें