भारत में कोरोना केस साढ़े चार लाख के पार, सिर्फ 4 दिन में सामने आए 60 हजार नए केस

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. देश में कुल कोरोना केस साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 हो गई है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.


 


देश में हर रोज कोरोना के करीब 15 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. 19 जून को कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार थी, जो चार दिन बाद यानी 23 जून को बढ़कर 4 लाख 56 हजार को पार कर गई है. वहीं, 19 जून तक करीब 13 हजार लोगों की मौत हुई थी, जो 23 जून को 14 हजार 483 हो गई है. यानी चार दिन में करीब 1500 लोगों ने जान गंवाई हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...