बुधवार, 10 जून 2020

बिजली बिलो को माफ करने को लेकर रोशनीघर पर कांग्रेस ने दिया धरना 


ग्वालियर। बिजली बिलों को माफ करने के लिए आज बुधवार को कांग्रेस ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे का धरना देकर विनोद कटारे जीएम, सिटी सर्किल को ज्ञापन सौंपा। धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने कहा कि पहले ही लोग कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण बेहद परेशान रहे। उनके काम धंधे छिन गए, घरों में कैद होकर रह गए, कई के सामने तो दो वक्त पेट भरने के लिए राशन तक नहीं बचा ऐसे में बिजली विभाग द्वारा भी उन्हे बड़ी रकमों के विल पकड़ा दिए गए हैं, अब वह परेशान है कि इसे अदा कहां से करें। कांग्रेस इसका परजोर विरोध करती है और तब तक करती रहेगी जब तक कि बिल माफ नहीं कर दिए जाते। इस मोके पर राजू भदोरिया, मुनेंद्र भदौरिया, नवीन भदकारिया, नरेंद्र दुबे आदि भी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...