बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो होगा जन आन्दोलन- कांग्रेस नेता अमन गर्ग

ग्वालियर। रोजाना की बिजली कटोती से शहवासी अब परेशान हो चुका है, एक तरफ गर्मी की मार वहीं दूसरी तरफ पावर कट होने से लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दी है। लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस आईटी सेल के जिला सचिव अमन गर्ग ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार और बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द वि़द्युत कटौती का यह खेल खत्म नहीं किया तो वे जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
प्रेस को जानकारी देते हुये अमन गर्ग ने बताया कि पिछले कई दिनों से दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के सिकन्दर कंपू में दिन रात बिजली कटौती की जा रही है। कई बार मेरे द्वारा भी बिजली विभाग से कटोती न करने का आग्रह किया गया,लेकिन वह नहीं माने और मनमाने तरीके से बिजली कटौती करने से बाज नहीं आ रहे  है। श्री गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिजली कटौती को बंद किया जाये साथ बिजली के बढे हुये बिलों को  कम कर जनता को राहत च्रदान की जाये । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...