बॉर्डर पर तनाव के बीच महाराष्ट्र सरकार ने रद्द नहीं किए चीन के प्रोजेक्ट्स, पुणे जिले के तालेगांव में निवेश करेंगी तीनों कंपनियां

महाराष्ट्र सरकार ने 3 चीनी कंपनियों (हेंगली इंजीनियरिंग, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस जेवी विद फोटान, और ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ करार किया था. ये तीनों कंपनियां पुणे जिले के तालेगांव में निवेश करेंगी.


 


हेंगली इंजीनियरिंग कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि पीएमआई ऑटो सेक्टर में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और ग्रेट वॉल मोटर्स 3,770 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक ऑटोमोबाइल कंपनी स्थापित करेगी.


 


लेकिन इस करार के बाद भारत-चीन सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही चीन के प्रति देश में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग भी जोर पकड़ रही है.


 


 


हरियाणा ने रद्द किए ठेके


 


इस बीच हरियाणा सरकार ने चाइनीज कंपनियों के ठेके रद्द करने का फैसला किया है. हरियाणा में चाइनीज कंपनियों को मिले 2 थर्मल पावर स्टेशन के ठेकों को रद्द कर दिया गया है. यमुनानगर और हिसार थर्मल प्लांट के लिए बीडिंग हुई थी. इसमें 2 कंपनियों को 2 थर्मल पावर स्टेशन के ठेके मिले थे. दोनों ही कंपनियां चीनी थीं. लेकिन इसके बाद अब हरियाणा सरकार ने इन ठेकों को रद्द कर दिया है


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...