सोमवार, 15 जून 2020

चांद पर प्लॉट खरीदने वाले पहले एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत!

 बिहार में जन्मे सुशांत ने बॉलीवुड में शुरुआत से काफी संघर्ष किया था. उनकी पहली कमाई 250 रुपये की थी. स्टार बनने पर सुशांत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. सुशांत ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी. उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था. हालांकि, इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीय संधि हैं, जिनके मुताबिक इसे कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं माना जा सकता, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता. सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...