चीन के विरोध में जोमैटो की नौकरी छोड़ी

चीनी सामान और चीनी निवेश का विरोध भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कोलकाता में एप आधारित फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में काम कर रहे डिलीवरी ब्वॉयज के एक ग्रुप ने इस कंपनी से सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है. जोमैटो में चीन की एक कंपनी का भारी मात्रा में पूंजी निवेश है. कंपनी में काम कर रहे डिलीवरी ब्वॉयज जोमैटो में चीनी निवेश का विरोध कर रहे हैं.जोमैटो के बहिष्कार करने की अपील करते हुए लगभग एक दर्जन जोमैटो स्टाफ ने कंपनी की टी शर्ट जला दी. जोमैटो में काम कर रहे ये लड़के दक्षिण कोलकाता में बेहला पुलिस स्टेशन के सामने जमा हुए और जोमैटो की टी शर्ट जलाई. हाथों में तिरंगा लिए हुए जोमैटो के ये स्टाफ 'चाइनीज एजेंट जोमैटो भारत छोड़ो' के नारे लगा रहे थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...