चेम्बर में मंथन कार्यक्रम: राजस्व प्रकरणों पर व्यापारियों ने कहा सुविधा योजना लागू हो


ग्वालियर। मंथन कार्यक्रम के तहत लकड़ी एवं फर्नीचर व्यवसायियों की समस्याओं पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि लॉकडाउन के हर फेज में आवश्यकतानुसार व्यापार एवं उद्योग के हित में शासन-प्रशासन तक व्यापारियों की बात रखी और इसी के परिणामस्वरूप आज लगभग सभी प्रकार के व्यापार एवं उद्योग अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहेहैं रात 9 से 5 के कर्फ्यू को छोड़ दें तो आज हम लगभग लॉकडाउन से पूर्व की स्थिति में आ गए है, लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि कोराना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है ओर दिन-प्रतिदिन बढती मरीजों की संख्या चिंतनीय है। इसलिए हमें कोविड- 19 से सुरक्षा के मानकों से समझौता नहीं करना है और सुरक्षित व्यापार करना है आज आप जो समस्याएं चेम्बर के समक्ष रखेंगे, उनका उचित समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।


इस अवसर पर लकड़ी व्यवसायियों ने बताया कि व्यापारियों पर लगे राजस्व प्रकरणों को पैनाल्टी/जुर्माना लगाकर समाप्त किया जाना चाहिए। टिम्बर व्यवसाय में लगे कारोबारी शहर में हो रहे अग्निकांड से भयभीत होते हैं इसलिए वह शहर से बाहर  व्यापार ले जाना चाहते हैं ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो सकें, श्रम संबंधी विभिन्न कानूनों के स्थान पर एक कानून लागू होना चाहिए चेम्बर द्वारा सदस्य व्यापारियों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांचों में डिस्काउंट दिलाया जाना चाहिए। प्रतिनिधियों ने व्यापारियों पर लगे राजस्व संबंधी प्रकरणों को समाप्त करने के लिए राज्य शासन से सुविधा योजना चलाये जाने की मांग की जाएगी ताकि इससे शासन को भी राजस्व प्राप्त हो सकेगा वौर प्रकरणों का समाधान भी हो सकेगो शहर से बाहर लकड़ी व्यवसायियों के लिए कॉम्पलेक्स/विशेष क्षेत्र का प्रस्ताव अच्छा है इसे आप अपनी एसोसिएशन के माध्यम से स्वयं भूमि खरीद कर तैयार करें शासन संबंधी जो अनुमतियां व डवलपमेंट होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...