डाकघर में मिलेगी अब एटीएम की सुविधा

ग्वालियर। आपका किसी भी निजी या राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता है और आपको पैसे की जरुरत है तो अबको डाकघर द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे शहर के तीन डाकघरों में एटीएम की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध होगी। डाकघर के एटीएम से रकम निकासी के लिए एटीएम कार्ड धारक को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ विभाग शहरवासियों को कंज्यूयर प्रोडक्ट के साथ ही अन्य उपयोगी सामान की उपलब्धता के साथ ही आधार कार्ड रिन्यूअल के साथ अब बैंकों की तरह एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जल्द ही एटीएम की सेवा मुरार व रेलवे स्टेशन स्थित डाकघर की तरह महाराज बाड़ा स्थित डाकघर में शहरवासियों को जल्द मिलना शुरु हो जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...