देशवासी स्वदेशी सामान को अपनाकर चीन को सबक सिखाये- भूपेन्द्र जैन

कैट ने जयैन्द्रगंज पर किया विरोध प्रदर्शन 


ग्वालियर।चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने को लेकर व्यापारियों की संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने देश, प्रदेश और ग्वालियर-चबंल के सभी लोगों से अपील की कि भलें हम सभी भारतीय सीमा पर जाकर देश की रक्षा नहीं कर सकते, लेकिन अधिकाधिक स्वदेशी को अपनाकर दुश्मन को कमजोर व देश को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है। 
शनिवार को शाम 5 बजे कैट की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कई व्यापारी मौजूद थे और सांकेतिक रूप से चीनी प्रोडक्ट्स के प्रति आक्रोश व्यक्त किया व गलवन घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने सभी से अपील की कि अधिकाधिक स्वदेशी को अपनाकर दुश्मन को कमजोर व देश को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है। 
विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी व्यापारी एवं कैट पदाधिकारियों के हाथ में बायकॉट चायना बैनर तख्तियां थीं। जिनमें लिखा हुआ था कि बहिष्कार का मतलब यह नहीं कि अपनी खरीदी हुई चीजों को तोड़ दिया जाए। ऐसा करना गलत होगा, क्योंकि इसके लिए हम रुपए खर्च कर चुके हैं। आगे से कोई चीनी प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे, यह प्रयास करें। अगर चायनीज सामान खरीद भी रहें हैं, तो देशी विकल्प के बारे में जरूर पूछें। प्रदर्शन के दौरान कैट के जिला कोर्डिनेटर दीपक पमनानी, सचिव संजय कट्ठल, सह सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष नीरज चैरसिया, मनोज चैरसिया, रीना गांधी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...