दिल्ली के अस्पताल सिर्फ दिल्ली वालों के लिए


नई दिल्ली। कोरोना वायरस काल में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फिलहाल दिल्ली में मौजूद दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा। वहीं केंद्र सरकार के अस्पताल के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को दी और कहा कि कुछ प्राइवेट अस्पताल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जो कहीं और नहीं हो सकती है, उनको करवाने के लिए देश भर से कोई भी दिल्ली आ सकता है। उसे रोक नहीं होगी। उन्होंने कहा दिल्ली के अस्पताल में - बाहरी लोग भी रहे तो दिल्ली के लोग कहा जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...