सोमवार, 22 जून 2020

दिल्ली में होम क्वारनटीन लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर देगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है. पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं. जितने अब होम क्वारनटीन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:38 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2082* शाके-1947  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...