दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मंथन, शाह के साथ केजरीवाल की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है. इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं.


गृह मंत्री की यह बैठक इस मायने में भी खास है, क्योंकि राजधानी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के पीछे केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच उचित तालमेल न होने की बातें सामने आती रही हैं. दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रशासन के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी होता रहा है.कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने अगले एक सप्ताह के भीतर 20 हजार नए कोरोना बेड तैयार करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने बेडों की व्यवस्था के लिए होटल, बैंकेट हॉल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण करने का फैसला किया है. दिल्ली के होटलों में 4,000 नए बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार किए जाएंगे.


बैंकेट हॉल में 11,000 नए बेड तैयार किए जाएंगे, वहीं 5,000 बेड नर्सिंग होम्स में तैयार किए जाएंगे. केजरीवाल सरकार ने अगले सप्ताह में 20 हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की योजना तैयार की है.


दिल्ली के छोटे-बड़े होटलों में करीब 4 हजार कोविड-19 के मरीजों के लिए बेड तैयार होंगे. उन्हें दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के साथ अटैच किया जाएगा. 80 बैंकेट हॉल में कुल 11 हजार कोविड बेड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...