ग्वालियर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर द्वारा जिले के नौ मंडलों के प्रत्येक बूथों पर बलिदान दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बूथ स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ता द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह प्रातः फूलबाग चौराहा स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस हमारे लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि डॉ. मुखर्जी ने जिस धारा- 370 को खत्म करने का संकल्प
लिया था, उस संकल्प को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर में 'दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का न सिर्फ नारा दिया, बल्कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहे, इसके लिए प्राणों की आहूति भी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, श्रीमती मायासिंह, नारायण सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, राकेश जादौन, जयप्रकाश राजोरियामहेंद्र सिंह यादव, अखिलेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हीं सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, किशन मुद्गल, नवीन परांडे, गुड्डू वारसी आदि ने मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित कियाइसके अलावा पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, लालजी जादौन, रामेश्वर भदौरिया, महेश उमरैया आदि ने फूलबाग पहुंचकर डॉ. मुखर्जी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें