डॉक्टर से फ्लैट बुकिंग के बहाने 31 लाख की धोखाधड़ी

ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर श्रीप्रकाश लोहिया से बिल्डर ने 31 लाख की धोखाधड़ी कर दी। ठगी करने वाला भी शहर का बिल्डर चंद्रप्रकाश उर्फ रामबाबू शर्मा है। धोखेबाज बिल्डर पर कम्पू पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।


कम्पू थाना पुलिस के मुताबिक जिंसी नाला इलाके में स्थित रहने वाले डॉ श्रीप्रकाश लोहिया जनक हॉस्पीटल संचालित करते है। आठ साल पहले उनके अस्पताल में शहर में प्रॉपर्टी का काम करने वाला रामबाबू उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा आया था। उसने बताया कि वह शिन्दे की छावनी पर पिताम्बरा अपार्टमेंट बना रहा है। इस अपार्टमेंट में उसने फ्लैट खरीदने का ऑफर रखा। मौके पर साइट और नक्शा देखने के बाद डॉ लोहिया ने पहले तल पर फ्लैट नंबर 103 बुक कर दिया। इसके बाद उसे 31 लाख रुपए की रकम चैक से दे दी। सात साल में बिल्डर रामबाबू ने डॉक्टर को फ्लैट की पजेशन देने में आनाकानी करना शुरु कर दी। जब डॉक्टर ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो मालूम हुआ कि उनका बुक कराया फ्लैट किसी और को बिल्डर बेच दिया। जबकि उसने पहले उनसे इस फ्लैट को लेकर एग्रीमेंट किया था। इस धोखाधड़ी को लेकर डॉक्टर ने ऐतराज किया और रामबाबू से अपने पैसे वापस करने के लिये कहा। काफी दौर की बैठकों बाद रामबाबू ने 31 लाख का चैक दिया। जो बैंक लगाने के बाद बाउंस हो गया। इस मामले में डॉकटर श्री प्रकाश लोहिया के बेटे डॉ रजत लोहिया ने बिल्डर रामबाबू उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...