गुरुवार, 25 जून 2020

ड्यूटी से लौट रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 


मंगोल पुरी वाई ब्लॉक में मंगलवार रात करीब 10 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने 32 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम राकेश है. वह मंगोल पुरी वाई ब्लॉक का ही रहन


 


दिल्ली: ड्यूटी से लौट रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी प्रतीकात्मक तस्वीर


मंगोल पुरी में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्यापुलिस को शक- हत्या की वजह आपसी रंजिश


दिल्ली के मंगोल पुरी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार रात की है. वारदात को अंजाम अज्ञात बदमाशों ने दिया. मृतक मंगोल पुरी इलाके का ही रहना वाला है. मृतक से किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई. पुलिस को शक है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है.


 


मंगोल पुरी वाई ब्लॉक में मंगलवार रात करीब 10 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने 32 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. चश्मदीद के अनुसार, मंगोल पुरी गांव के साथ वाई ब्लॉक से सटी सड़क पर एक साइकिल सवार युवक सड़क किनारे खड़ा था. उसे देखने पर लग रहा था कि वो नशे की हालत में है. बाइक सवार चश्मदीद युवक ने अपनी बाइक रोकी तो देखा कि युवक घायल है और उसके जांघो से बहुत खून निकल रहा है. उसने तुरंत घायल के पैरों पर अपना गमछा बांधा और पुलिस को कई बार कॉल की


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया स्कूल में “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद...