एक दिन के लिए SDM बनी हिना, पिता इसी ऑफिस में हैं चपरासी

कांगड़ा के एसडीएम जतिन लाल ने 10वीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली अपने चपरासी की बेटी को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया. ये चपरासी एसडीएम के ऑफिस में ही काम करते हैं. चपरासी के सामने ही एसडीएम ने उनकी 14 साल की बेटी हिना ठाकुर को एसडीएम कांगड़ा की कुर्सी पर बैठाया


हिना शुक्रवार सुबह से एसडीएम ऑफिस की बैठकें एसडीएम के मार्गदर्शन में ले रही थीं. बाहर से आने वाले लोग अपनी समस्याएं एक दिन की एसडीएम हिना को बता रहे थे. एसडीएम हिना ठाकुर का कहना है, यह उनके लिए सपने की तरह है. वह इस सपने को साकार करेंगी. एसडीएम जतिन लाल सर ने मुझे सपना दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगी. मैं पहले डॉक्टर और उसके बाद आईएएस ऑफिसर बनूंगी.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...