गहनों के 101 पैकेट गायब,मुंबई से दूसरी चाबी आने पर हुआ चोरी का खुलासा

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एसबीआई की एक ब्रांच से गोल्ड लोन लॉकर से गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बैंक के लॉकर से जेवरों के 101 पैकेट चोरी हो गए. ये चोरी लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर 10 जून के बीच हुई लेकिन खुलासा अब जाकर हुआ है. बैंक मैनेजर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.श्योपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड शाखा में हुई है. चोरी का ये मामला सामने आने के बाद बैंक अफसरों से लेकर पुलिस के होश उड़ गए हैं. बैंक के गोल्ड लोन के लॉकर से ज्वेलरी के 101 पैकेट चोरी हो गए. इस चोरी का पता गुरुवार को उस समय लगा जब 26 मार्च के बाद पहली दफा लॉकर खोला गया. लॉकर खुलने पर पाया गया कि जेवर के 101 पैकेट गायब हैं.


घबराए मैनेजर विनोद कुमार ने सिटी कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लॉकर में गहनों के 214 पैकेटों में से 101 पैकेट गायब हैं. मैनेजर ने पुलिस को यह भी बताया कि इस लॉकर की चाबी मार्च में गुम हो गई थी और लॉकडाउन के चलते दूसरी चाबी मुंबई से अब बनकर आई है. जब लॉकर खोला गया तो गहनों के पैकेट गायब मिले हैं.


चोरी हुए गहनों का वजन और उनकी कीमत का पता लगाने के लिए बैंक और पुलिस की एक टीम गोल्ड लोन लेने-देने वालों का रिकार्ड खंगालने में जुट गई है. बैंक मैनेजर कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर चोरी की बात को कबूल रहे हैं. उधर सिटी कोतवाली पुलिस के अफसरों का कहना है कि मैनेजर की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.बैंक के सुरक्षित लॉकर से चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि लॉकर की एक नहीं तीन चाबियां होती हैं और जहां लॉकर होता है वहां किसी भी सूरत में पंछी भी पर नहीं मार सकता ऊपर से सीसीटीवी कैमरे भी नज़र रखते हैं. ऐसे में चोरी की वारदात में बैंक कर्मचारियों पर ही शक की सुई टिक गई है. सिटी कोतवाली के टीआई दल सिंह परमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...