गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने सिम्स हॉस्पिटल में किया 'आयुष्मान हैल्थ एप' का शुभारंभ


ग्वालियर। प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर में पहुँचकर सिम्स आयुष्मान हैल्थ एप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सिम्स हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार करा रहे मरीजों और डायलिसिस के मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर चिकित्सालय का भी अवलोकन किया। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सिम्स आयुष्मान हैल्थ एप के लाँचिंग कर शुभकामना दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को प्राप्त हो रहा है। आयुष्मान मोबाइल हैल्थ एप मरीजों के लिये काफी लाभदायक सिद्ध होगा। एप के माध्यम से मरीज किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज कराने हेतु घर बैठे ही मोबाइल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने चिकित्सालय में शुरू की गई इस मोबाइल आयुष्मान हैल्थ एप की सेवा की सराहना करते हुए चिकित्सालय के संचालक सहित सभी को शुभकामनाएं दी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मिश्र ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चिकित्सालय का निरीक्षण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...