गुजरात में बढ़ी एशियाई शेरों की आबादी, 674 पहुंची तादाद, PM ने दी बधाई

गुजरात के गिर वन इलाके में एशियाई शेर की आबादी बढ़ गई है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में दी. ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, दो बहुत अच्छी खबरें हैं, गुजरात के गिर वन में रहने वाले एशियाई शेर की आबादी लगभग 29 फीसद तक बढ़ गई है. भौगोलिक रूप से, वितरण क्षेत्र (फैलाव) 36 फीसद तक बढ़ गया है.


 


दरअसल शेर की तादाद जहां पहले 523 थी, वहीं अब बढ़कर 674 हो गई है. 2015 में हुई आखिरी गिनती के वक्त गिर के जगंलों में शेर की तादाद 523 थी. यह गिनती हर पांच साल पर की जाती है.


 


दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "गुजरात के लोगों और उन सभी लोगों के लिए बधाई जिनके प्रयासों से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है."


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...