ग्वालियर और चबंल संभाग में कोरोना ने फैलाये पैर, एक दिन में आये 57 नये मामले

ग्वालियर। ग्वालियर और चम्बल अंचल में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमण के 36 मामले मुरैना में सामने आए हैं।


इसी तरह भिण्ड में 13 और ग्वालियर में संक्रमण के आठ मामले सामने आए। भिण्ड में संक्रमितों का आंकडा 189 पहुंच गया है। इसमें 118 ठीक हो चुके हैं, जबकि 71 सक्रिय मरीज है। इसी तरह मुरैना में यह आंकड़ा 260 पर पहुंच गया है। इसमें 147 ठीक हो चुके हैं और 112 सक्रिय मरीज हैं। मुरैना में एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। जबकि ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 341 पहुंच गया है। यहां मुरैना हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं। अब तक तीन संक्रमितों की मृत्यु भी हो चुकी है। हाल के दिनों में भिंड और मुरैना हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं। चम्बल संभाग के भिण्ड और मुरैना जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ इन जिलों में प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। इस बीच राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए। और 9 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। 138 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12482 हो गई है। प्रदेश में कुल 2441 संक्रमित ऐसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...