ग्वालियर और कानपुर स्टेशनों की देखरेख अब निजी हाथों में होगी

नई दिल्ली स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर साबरमती जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन स्टेशन की देखरेख निजी हाथों में होगी। लिमिटेड रेलवे ने देश के चुनिंदा स्टेशनों की से व्यवस्था निजी हाथों में देने की कवायद शुरू कर दी है। इस स्टेशनों के की सूची में प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल भी शामिल हैं। रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर प्रयागराज व देश के अन्य तीन इकाई जम्मू-कश्मीर स्टेशन नागपुर, अमृतसर और साबरमती स्टेशनों को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईआरसीडीसी के माध्यम से निजी हाथों में सौंपने की कवायद शुरू कर दी। इन स्टेशनों की देखरेख के लिए निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है।


चर्चा है कि अगले चरण में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल को भी रेलवे की ही इकाई के माध्यम से निजी हाथों में  दिया जा सकता है। व्यवस्था देखरेख के लिए स्टेशनों को लेने वाली कंपनी मोटी रकम देगी। दो साल पहले प्रयागराज जंक्शन को 150 करोड़ और कानपुर सेंट्रल को 200 करोड़ में 40 साल के लिए निजी हाथों में सौंपने की योजना है। स्टेशनों को लेने के लिए आधार राशि के ऊपर कंपनियां बोली लगाएंगी। बोली में जो अधिक राशि देगा उसको स्टेशन के देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...