शुक्रवार, 12 जून 2020

ग्वालियर में 16 व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट 

ग्वालियर कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध के जांच नमूनों में 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। गुरूवार 11 जून को प्राप्त मेडीकल रिपोर्ट में कुल 326 जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 16 नमूने पॉजिटिव तथा शेष नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में 10 कोरोना मरीजों को उपचार के पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में अब तक 17 हजार 397 नमूनों की जांच कराई गई है, जिनमें अब तक कुल 249 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 135 व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कुल 112 एक्टिव पॉजिटिव प्रकरण शेष हैं। जिले में कुल 7 हजार 418 लोगों को अब तक संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 56 हजार 766 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

छावा के बाद सिकंदर की धूम

  ज्योतिषियों के परामर्श पर आज तुला राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए ।  इसलिए मै आज सीधे-सीधे सियासत पर  कोई  बात नहीं कर रह।  ...