गुरुवार, 25 जून 2020

ग्वालियर में स्मैक तस्कर महिला का मर्डर

ग्वालियर। एक स्मैक तस्कर महिला की अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर लधेड़ी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। जिस कमरे में महिला की हत्या हुई, उसके ऊपरी मंजिल पर बेटा और बहू सो रहे थे और उन्हें ना तो महिला की चीख सुनाई पड़ी और ना ही हत्यारे के आने-जाने का पता चला, इससे पुलिस गफलत में है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोएम हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी स्थित कृष्णा नगर निवासी तारा उर्फ रेनू भदोरिया (50) पत्नी शेलेन्द्र भदौरिया अपने बेटे जितेन्द्र और बहू प्रांशी के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह जब रेन भदौरिया का बेटा और बहू नीचे आए तो उनकी चीख निकल गई, क्योंकि कमरे में खून पसरा पड़ा था और बिस्तर पर उनकी मां को खून से घटना स्थल पर लाश पड़ी थी। चीख सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्वालियर थाना प्रभारी बलवीर मावई मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अफसरों और फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर बुला लिए। जांच में पलिस अफसरों का मानना था कि महिला की हत्या हथोडे या किसी अन्य भारी वस्तु से की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...