हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में 30 लाख की चोरी

भिंड़ । प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम परिसर से बीती रात अज्ञात चोर अलमारी तोड़कर 30 लाख रुपए पार कर ले गए। परिसर में घुसे बदमाशों ने साफियों से अपने मुंह को ढके हुए थे। एक बदमाश लोहे का सब्बल लेकर आया था। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। भागते समय बदमाशों से एक बैग परिसर के बाहर छूट गया जिसमें 3 लाख 42 हजार रुपए मिले है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर चाबियां निकाली
जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर मंदिर दंदरौआ धाम परिसर में महंत रामदास महाराज रविवार को गर्मी अधिक होने से दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात 12.40 पर मुंह बांधे हुए दो चोर परिसर में दाखिल हुए। दोनों चोर पीछे के रास्ते से महंत रामदास महाराज के कमरे में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर चाबियां निकाली। इन चोरों से महंत रामदास महाराज के कमरे में ही रखी दूसरी अलमारी को खोला इसमें रखी नकदी को समेट ले गए। करीब रात को 1.02 बजे दोनों चोर बैगों में नकदी लेकर बाहर निकल गए। वारदात के दौरान महंत रामदास महाराज बरामदे में सो रहे थे लेकिन उन्हें इसकी भनक नहीं लग पाई।
चोरी की सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे
सुबह जागे तो कमरे में अलमारी को टूटा देख चोरी का पता चला। उन्होंने परिसर के भक्तों को बताया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। दंदरौआ धाम में चोरी की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे है। पुलिस के साथ पड़ताल शुरू हुई तो परिसर के बाहर एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में 342000 रुपए नकद मिले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। फुटेज में दो चोर नजर आ रहे है जो अपना मुंह ढके हुए है। एक चोर के हाथ में लोहे का सब्बल है। दंदरौआ धाम में वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...