इंदौर में अभी नहीं खुलेंगे धर्म स्थल और मॉल, जारी रहेंगे कर्फ्यू के प्रतिबंध

इंदौर । कोविड-19 के संक्रमण के बीच मंदिर और शॉपिंग मॉल खोलने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन भले ही 8 जून से इन्हें खोलने की बात कह रही हो, लेकिन इंदौर में फिलहाल ऐसा नहीं होगा।
कोरोना संक्रमण के रेड जोन में शामिल होने से इंदौर में जिला प्रशासन ने अब तक धर्मस्थल और शॉपिंग मॉल खोलने के बारे में निर्णय नहीं लिया है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में धारा-144 के तहत कर्फ्यू जारी है। इसके तहत पहले से जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वे जारी हैं। 9 जून को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक रखी गई है। इस बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।
प्रशासन का मानना है कि धर्मस्थल, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, क्लब आदि सार्वजनिक एकत्रीकरण की जगहों पर लोगों के जुटने से शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर जैसे नियमों का सख्ती से पालन होना मुश्किल होगा। ऐसे में अभी इन जगहों को खोलने और आवाजाही की अनुमति दी गई तो कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...