जांच में देरी से हुई कई कोरोना मरीजों की मौत, समीक्षा से हुआ खुलासा

 


मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खुद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा से पता चला है कि मध्यप्रदेश में कई कोरोना मौतें समय पर जांच न होने और मरीज को वक्त पर रेफर न करने की वजह से हुई हैं. इसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने पहले ही सरकार को इस बारे में आगाह किया था.


 


क्या मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के दौरान संदिग्ध मरीजों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाने से लोग मर रहे हैं? क्या मध्यप्रदेश में कोरोना संदिग्धों की समय से जांच होने या उन्हें समय पर अस्पताल रेफर करने में देरी हो रही है?


 


ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से हुई मौतों की समीक्षा की है जिसमें खुलासा हुआ है कि कई मौतें मरीजों को देरी से अस्पताल में रेफर करने या इलाज शुरू करने में देरी की वजह से हुई है क्योंकि इस दौरान कॉम्प्लिकेशन होने की वजह से मरीज की सेहत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.


 


कोरोना मरीजों की मौत की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को चिट्ठी लिख कहा है कि भविष्य में प्रोटोकॉल के तहत मरीज की जांच और रेफरल किया जाए तो मृत्यु में कमी लाई जा सकती है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...