ग्वालियर। पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने कहा है कि आगामी विधानसभा के होने वाले उप चुनाव के लिये कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 15 माह के कामकाज को लेकर ही जनता के बीच जायेगी।
पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि जनता जानती है कि उन्होंने जिस प्रतिनिधि को चुनकर भेजा था उसके बाद क्या हुआ और अब चुनाव क्यों हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता थे, आज वह भाजपा नेता हैं। यह सब जानते हैं। उन्होने कहा कि जनता सजग है मतदाता सोच समझ कर चुनावों में वोट करेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सरकार में वित्त मंत्री थे उस समय केन्द्र सरकार ने भी राज्य का जीएसटी का पैसा काट कर दिया। लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने समय पर वेतन का भुगतान किया और किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही अनेक हितकारी निर्णय लिये। इतना ही नहीं शुद्ध के लिये युद्ध माफियाओं के विरूद्ध लगातार मुहिम चलाई। वहीं रेत माफियाओं पर भी लगाम कसी। तरूण भनोट ने कहा कि मार्च में सरकार जाने से पहले वह स्वयं भी आठ दिनों के लिये स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार में थे। उन्होंने उस समय भी कोरोना के लिये पैसों से लेकर अन्य कई व्यवस्थाएं की थी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने कोरोना को भी भ्रष्टाचार का जरिया बना लिया है। कोई भी चीज बिना टेंडर से खरीदी जा रही है। वह भी बेहिसाब दामों से । इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, नीलेश अवस्थी , जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा , प्रवक्ता शहर जिला कांग्रेस धर्मेन्द्र शर्मा भी आदि भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें