कांग्रेस ने आटो, रिक्शा चालक यूनियन की मांगो का किया समर्थन

वाहन चालकों को सरकार दे 5 हजार की आर्थिक सहायता- डाॅ. देवेन्द्र शर्मा


ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आटो रिक्शा  चालक यूनियन श्रमिक संगठन के द्वारा श्रमिक हितों में की जा रही मांगो को संमर्थन करते हुए कहा कि मप्र शासन और जिला प्रशासन को आटो रिक्शा चालक यूनियन की मांगो को तुरंत मानना चाहिए। 
्र शर्मा ने कहा कि आटो रिक्शा और रिक्शा चालक श्रमिको के परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसलिए मप्र सरकार का प्रत्येक आटो रिक्शा  विक्रम टेंम्पो चालको के खाते मे 5-5 हजार रू बैक खाते मे डालकर इन वर्गो को आर्थिक सहयोग दिया जाना चाहिए एवं परिवहन विभाग रजिस्टर्ड आटो, टेपों, मेजिक एवं लोडिंग परमिट वाहनो के लायसेंस, बीमा की समय सीमा विना चार्ज लगाए एक वर्ष के लिए बढ़ाना चाहिए। शहर में हर एक व्यापारिक गतिविधियां चालू हो चुकी है, इसलिए आवश्यक है कि टेंपो, आटो, रिक्शा  मेजिक वाहन चलाने की अनुमति दी जाए, आरटीओ द्वारा आटो रिक्शा  पर एक पक्षीय 10 वर्षीय माॅडल कंडीशन लगाई गई है उसे 15 वर्ष किया जाए, सुरक्षा समिति ग्वालियर की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार 190 आटो, स्टेंड तथा 16 लाॅडिंग वाहन स्टेंड पर बोर्ड लगाए जाए, अगर इनकी उपरोक्त मांगो पर शासन प्रशासन ने निर्णय करने पर विलंब किया तो शहर जिला कांग्रेस कमेटी आॅटो रिक्शा  चालक यूनियन की मांगो के लिये किए जाने वाले आंदोलनो में साथ देगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...