ग्वालियर l प्रदेश में बढ़ रही डीजल- पेट्रोल की लगातार वृद्धि एवं प्रदेश की बदहाली दशा को लेकर कांग्रेस के द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहौर ,मोहन माहेश्वरी ,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कृष्णराव दीक्षित, पार्षद जगदीश पटेल ,जे एच जाफरी, अशोक प्रेमी की विशेष उपस्थिति में हजीरा चौराहे पर प्रातः 10:00 बजे से सांकेतिक सत्याग्रह धरना दिया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करते हुए सैकड़ों राहगीरों को मास्क भी वितरित किए गए l सांकेतिक सत्याग्रह धरना देश- प्रदेश एवं ग्वालियर में बढ़ रही महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए एवं बिरला औद्योगिक क्षेत्र के हजारों बेघर मजदूरों की जमा राशि मजदूरों को तत्काल उपलब्ध कराने , सड़क मार्गों की दुर्दशा को ठीक करने के लिए जो सड़क -शिवर ,पानी के नाम पर शहर के गली मोहल्ले एवं मुख्य मार्गों की हो रही खुदाई से आए दिन दुर्घटनाओं से निजात दिलाने हेतु एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का सुचारू रूप से संचालन कराए जाने बाबत साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान मार्च से जुलाई तक के सभी के बिल माफ किए जाने बाबत और ईएसआई कर्मचारी बीमा में मजदूरों के इलाज में दवाइयों के अभाव को दूर करने हेतु जैसी कई मांगों को लेकर धरना दिया गया l
प्रदेश कांग्रेश के महामंत्री अशोक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता स्वच्छ पानी पीने के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कई जगह तो सीवर युक्त पानी से लोग बीमार हो रहे हैं l इसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को बीमारी से मुक्ति मिल सके l वही देश में लगातार 21 दिनों से पेट्रोल -डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है जिसकी मार आज देश का हर व्यक्ति झेल रहा है डीजल पेट्रोल पर हो रही वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग की है l इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम, ओम प्रकाश दुबे ,अशोक बाथम सुदीप कटारे दिनेश राठौर, शंभू दयाल शर्मा, शाहिद अहमद ,रजत शर्मा ,विनय खटवानी ,आशीष उपाध्याय ,लक्ष्मण साहू, विनोद शर्मा, धर्मेंद्र आर्य ,सतीश शर्मा लाला भारद्वाज देवीराम आर्य ,सोनू जाटव, अमर सिंह कुशवाह , मोहित, देवेंद्र दीक्षित, सिद्धार्थ अग्रवाल ,अमन संखवार , धर्मवीर सिंह अजमेरिया, राजू पाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l
कांग्रेस ने दिया हजीरा चौराहे पर सांकेतिक सत्याग्रह धरना
Featured Post
एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...
-
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:37 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुवि...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थी 4 पुलिस टीमें टीकमगढ़:- 31.12.2024 क...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार *हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* *सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्न...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें