ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा से आज लक्ष्मीगंज सब्जी व्यापारी संघ एवं विकास समिति के 151 सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर ज्ञापन देते हुए कहा कि लाॅकडाउन में व्यापार चैपट हो गया है, सब्जी बिक नही पा रही है, और शासन प्रशासन ने लक्ष्मीगंज मंडी में सब्जी बेचना प्रतिबंधित कर दिया हे, जिससे कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है, शहर जिला कांग्रेस कमेटी शासन प्रषासन से लक्ष्मीगंज मंडी सब्जी मंडी खुलवाए जाने की पहल करें।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ शर्मा ने मप्र शासन के मुख्यमंत्री षिवराज ंिसह चैहान एवं कलेक्टर ग्वालियर को सब्जी मंडी व्यापार विकास समिति लक्ष्मींगज के व्यापारियांे का प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि लाॅकडाउन में लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी मंे सब्जी विक्रेता कारोबार नही कर पाए, लाॅकडाउन खुलने के बाद शासन प्रशासन द्वारा लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे इन सब्जी विक्रेतांओ के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। 1984 में कांग्रेस शासन द्वारा छत्रीमंडी से इन सब्जी विक्रेतंाओ को लक्ष्मीगंज मंडी में स्थान दिया गया था, तब से यह कारोबार करते चले आ रहे हे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी का आपसे यह आग्रह है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी तरह के कारोबारीयों को अपने कारोबार करने की छूट दी जा रही है, उस आदेश के अनुरूप लक्ष्मीगंज मंडी में सब्जी विक्रेतांओ को सब्जी बेचने के लिए खोली जाए।
प्रतिनिधि मंडल में शरीफ खान, समसुद्दीन, वृंदावन, भगवान सिंह कुशवाह, हरिप्रसाद, कल्लाराम भदकारिया, मुस्ताक रहीम, मोहम्मद, नारायण सिंह, सत्तार खां, मुन्ना फाजिल, शमशाद, दिनेश मनोज, इरफान खां, मान सिंह सहित 151 सब्जी विक्रेता शामिल थे।
शुक्रवार, 5 जून 2020
कांग्रेस ने सब्जी मंडियों को खोलने की मांग प्रशासन से की
Featured Post
जन-गण-मन,अधिनायक जय हे
हमारे राष्ट्रगान की उक्त पंक्तियों को मैं कभी नहीं भूलता,क्योंकि इसमें भारतीय जनतंत्र की ,भारतीय गणतंत्र ,की और भारतीय मानसिकता की जय के ...

-
*सूर्योदय :-* 06:15 बजे *सूर्यास्त :-* 18:36 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1947 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर अमर सिंह राव दिनकर...
-
मेरे तमाम पाठक मश्विरा देते हैं कि मुझे अब भाजपा और मोदी जी को बख्श देना चाहिए ,क्योंकि ये दोनों मुझे बीमार कर सकते है। ऐसे मित्रों को मै...
-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। यह योजना य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें