कांग्रेस ने सब्जी मंडियों को खोलने की मांग प्रशासन से की

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा से आज लक्ष्मीगंज सब्जी व्यापारी संघ एवं विकास समिति के 151 सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर ज्ञापन देते हुए कहा कि लाॅकडाउन में व्यापार चैपट हो गया है, सब्जी बिक नही पा रही है, और शासन प्रशासन ने लक्ष्मीगंज मंडी में सब्जी बेचना प्रतिबंधित कर दिया हे, जिससे कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है, शहर जिला कांग्रेस कमेटी शासन प्रषासन से लक्ष्मीगंज मंडी सब्जी मंडी खुलवाए जाने की पहल करें। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ शर्मा ने मप्र शासन के मुख्यमंत्री षिवराज ंिसह चैहान एवं कलेक्टर ग्वालियर को सब्जी मंडी व्यापार विकास समिति लक्ष्मींगज के व्यापारियांे का प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि लाॅकडाउन में लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी मंे सब्जी विक्रेता कारोबार नही कर पाए, लाॅकडाउन खुलने के बाद शासन प्रशासन द्वारा लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे इन सब्जी विक्रेतांओ के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। 1984 में कांग्रेस शासन द्वारा छत्रीमंडी से इन सब्जी विक्रेतंाओ को लक्ष्मीगंज मंडी में स्थान दिया गया था, तब से यह कारोबार करते चले आ रहे हे। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी का आपसे यह आग्रह है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी तरह के कारोबारीयों को अपने कारोबार करने की छूट दी जा रही है, उस आदेश के अनुरूप लक्ष्मीगंज मंडी में सब्जी विक्रेतांओ को सब्जी बेचने के लिए खोली जाए। 
प्रतिनिधि मंडल में शरीफ खान, समसुद्दीन, वृंदावन, भगवान सिंह कुशवाह, हरिप्रसाद, कल्लाराम भदकारिया, मुस्ताक रहीम, मोहम्मद, नारायण सिंह, सत्तार खां, मुन्ना फाजिल, शमशाद, दिनेश मनोज, इरफान खां, मान सिंह सहित 151 सब्जी विक्रेता शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...