बुधवार, 24 जून 2020

 कांग्रेस सचिव इंदोरिया आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कुलदीप इंदोरिया आज 25 जून को कुलदीप इंदोरिया कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठके लेंगे। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज 25 जून को प्रातः 11 बजे अ.भा. कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री कुलदीप इंदोरिया मुरार स्थित पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मुरार कार्यालय पर 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे इस बैठक में विधानसभा चुनाव में भाजपा के दलबदलुंअेा केा हारने का संकल्प लिया जाएगा। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज 25 जून को सांयकाल 4 बजे कंाग्रेस भवन षिंदे की छावनी पर 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है, बैठक में भाजपा केा हराने लिए कांग्रेस केा जिताने के लिये कांग्रेसजनो के बीच अ.भा कांग्रेस कमेटी के निर्देशों केा बताया जाएगा। 
बैठक में दोनो विधानसभा क्षेत्रो के वरिष्ठ कांग्रेसजनो, ब्लाॅक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...