कैंडल जलाकर शहीद सैनिकों को किया याद

ग्वालियर। चीन के बॉर्डर गलवान घाटी में देश की रक्षा करते समय जवानों की हत्या करने वालों से बदला केन्द्र सरकार ले। शहीद सैनिकों को याद करते हुए स्वामी विवेकानन्द सेवा समिति के पदाधिकारियों दिवसीय ने संकल्प लिया कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। सबह प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकालकर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव, राजेश तोमर, बृजेश शर्मा, सरोज पवैया, निश सिंह, शुभम त्रिपाठी, आलोक शर्मा, पंचम सिंह भदौरिया, मुकेश कुलश्रेष्ठ, पूनम पवैया, अविनाश पवैया, विनोद जयंत, वीरेंद्र जयंत, राज, सुमित, कालू आदि समिति के लोग उपस्थित थे। मेले


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...