ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा मुद्रा लोन शिविर में जिन आवेदकों ने फॉर्म जमा किये थे, उनको विभिन्न बैंकों को वितरित करने हेतु शिविर 12 जून शुक्रवार को दोपहर 3 बजे प्रतीक आईटी सेन्टर, राजीव प्लाजा, द्वितीय मंजिल, जयेन्द्रगंज, ग्वालियर पर आयोजित किया गया है, जिसका शुभारम्भ कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन द्वारा की जायेगी।
प्रेस का जारी विज्ञप्ति में मुद्रा लोन शिविर के प्रभारी अजय सिंघल ने बताया कि जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक अरविंद बोहरे एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 9 बैंकों द्वारा लगभग 30 हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे एवं इन विषम परिस्थितियों में आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में कैट का यह प्रयास है।
कैट के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव संजय कट्ठल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष नीरज चौरसिया ने सभी आवेदकों से समय पर पहुंचकर मुद्रा लोन शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें