ग्वालियर.। कैट द्वारा मुद्रा ऋण का पहला शिविर शुक्रवार को आयोजित किया। शिविर में 28 हितग्राहियों के 1.17 करोड़ रुपए के ऋण प्रकरण 9 बैंकों को भेंट किए गए और 5 ऋण प्रकरण शिविर स्थल पर ही स्वीकृत किए गए, जिसमें 2 कैनरा बैंक, 1 एसबीआई, 1 बैंक ऑफ बडौदा और 1 इंडियन बैंक का शामिल है। इस शिविर में जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में कैट के द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर पुलिस
अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि छोटे और लघु व्यापारियों के लिए भी काम किया जाए, ताकि वह भी स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि यह देश का पहला प्रदेश है, जहां मुद्रा ऋण शिविर सरकार के साथ मिलकर आयोजित हो रहा हैं। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द बोहरे, लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार सहित 9 बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे। संचालन दीपक पमनानी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें