कथा वाचक का अपहरण, बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी

भिंड। कार सवार बदमाशों ने गोहद के पिपरसाना गांव से दिनदहाड़े कथावाचक का अपहण कर लिया। रात 10 बजे बदमाशों ने कथावाचक से उनके पिता के मोबाइल पर कॉल करवाया। पिता ने बात की तो बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोहद पुलिस ने रात में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। बदमाशों की पकड़ से अपहृत कथावाचक को मुक्त कराने पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। फिलहाल दूसरे दिन भी बदमाशों और अपहृत का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चितौरा हाइवे पर पिपरसाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे स्विफ्ट कार रुकी। कार सवार बदमाशों ने मोबाइल से फोन कर 30 वर्षीय कथावाचक सतीश पुत्र रमेश पाराशर को फोन किया। फोन पर बताया गया कि दंदरौआधाम में कथा करवानी है। फोन पर हुई बातचीत के बाद सतीश कार सवारों के पास आए। बस स्टैंड पर भी कार सवारों से सतीश की बात हुई। इसके बाद से कार में बैठकर चले गए। देर रात तक परिवार के लोगों को उनकी कोई खबर नहीं मिली।
रात करीब 10 बजे पिता रमेश पाराशर के मोबाइल पर कथावाचक सतीश पाराशर के नंबर से कॉल आया। पिता ने फोन अटैंड किया तो दूसरी ओर से सतीश के बजाए बदमाशों ने बात की। बदमाशों ने उन्हें बताया कि सतीश का अपहरण कर लिया है। फिरौती में 30 लाख रुपये की मांग की गई। सतीश के अपहरण की बात सुनकर परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी। गोहद पुलिस ने रात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...