भिंड। कार सवार बदमाशों ने गोहद के पिपरसाना गांव से दिनदहाड़े कथावाचक का अपहण कर लिया। रात 10 बजे बदमाशों ने कथावाचक से उनके पिता के मोबाइल पर कॉल करवाया। पिता ने बात की तो बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोहद पुलिस ने रात में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। बदमाशों की पकड़ से अपहृत कथावाचक को मुक्त कराने पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। फिलहाल दूसरे दिन भी बदमाशों और अपहृत का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चितौरा हाइवे पर पिपरसाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे स्विफ्ट कार रुकी। कार सवार बदमाशों ने मोबाइल से फोन कर 30 वर्षीय कथावाचक सतीश पुत्र रमेश पाराशर को फोन किया। फोन पर बताया गया कि दंदरौआधाम में कथा करवानी है। फोन पर हुई बातचीत के बाद सतीश कार सवारों के पास आए। बस स्टैंड पर भी कार सवारों से सतीश की बात हुई। इसके बाद से कार में बैठकर चले गए। देर रात तक परिवार के लोगों को उनकी कोई खबर नहीं मिली।
रात करीब 10 बजे पिता रमेश पाराशर के मोबाइल पर कथावाचक सतीश पाराशर के नंबर से कॉल आया। पिता ने फोन अटैंड किया तो दूसरी ओर से सतीश के बजाए बदमाशों ने बात की। बदमाशों ने उन्हें बताया कि सतीश का अपहरण कर लिया है। फिरौती में 30 लाख रुपये की मांग की गई। सतीश के अपहरण की बात सुनकर परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी। गोहद पुलिस ने रात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की।
गुरुवार, 18 जून 2020
कथा वाचक का अपहरण, बदमाशों ने 30 लाख रुपये फिरौती मांगी
Featured Post
भारत सिंह पर कृपा कीजिये महाराज
आप भारत सिंह को नहीं जानते । भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के साँसद हैं। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं,लेकिन मप्र विधानसभा के सदस्य और मंत्री रह च...

-
*सूर्योदय :-* 06:15 बजे *सूर्यास्त :-* 18:36 बजे *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1947 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...
-
ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की अनुशंसा पर अमर सिंह राव दिनकर...
-
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली ने इंजी. राहुल अहिरवार को मध्य प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है...
-
ज्योतिषियों के परामर्श पर आज तुला राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । इसलिए मै आज सीधे-सीधे सियासत पर कोई बात नहीं कर रह। ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें