मंगलवार, 2 जून 2020

केंद्र सरकार के उल्टा चल रहे अरविंद केजरीवाल: अनिल विज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन राज्य की सीमाएं सील करने के ऐलान पर सियासत गर्म हो गई है. इस फैसले के लिए केजरीवाल पर भड़के हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरे देश का अधिकार है. एक तरफ वे कहते हैं कि दिल्ली, हिंदुस्तान का दिल है. दूसरी तरफ, वे दिल्ली को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.विज ने कहा कि देश के किसी अन्य राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा कह भी सकता है, लेकिन दिल्ली का सीएम ऐसा नहीं कह सकता. आजादी के बाद दिल्ली में ही अस्पताल बने, अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप हुए. इन सभी पर पूरे देश का हक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सील करने की इजाजत किसी भी हाल में नहीं दी जा सकती.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बढ़ता ही जा रहा है सत्ता प्रतिष्ठान का दुस्साहस

ये अच्छी खबर है या बुरी ये कहना कठिन है ,लेकिन एक बात साफ़ है कि बैशाखियों पर चलने वाले देश के सत्ता प्रतिष्ठान का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रह...