केंद्र सरकार ने 2021 तक नई योजनाओं पर लगाई रोक

नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण पैदा हुए राजकोषीय दबाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं शुरू करने का फैसला किया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि हमारे पास जितने संसाधन हैं, उन्हें सावधानी से खर्च करने की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, आत्मनिर्भर भारत पैकेज लिए और किसी अन्य स्पेशल पैकेज के लिए फंड निश्चित रूप से जारी किया जाएगा। है।


व्यय विभाग जो वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है, उसकी तरफ से यह मेमोरेंडम जारी किया गया है। इस मेमोरेंडम के अनुसार अगर किसी योजना को चालू वित्त वर्ष के लिए मंजूर किया गया है, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जा रहा है। यह आदेश उन योजनाओं पर भी लागू होगा, जिनके लिए फंड को मंजूरी मिल चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...