कॉलेज लेवल परीक्षाओं की तैयारी, जारी हुई गाइड लाइन

ग्वालियर  । बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाने के बाद अब कॉलेजलेवल की परीक्षाओं की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए विधिवत गाइड लाइन भी जारी की गई है। जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि वह 29 जून से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में परीक्षा कक्ष, सीढ़ियों और प्रसाधन कॉरिडोर को सेनेटाइज्ड करें। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूर्व परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश का मॉक टेस्ट अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश हुए हैं।


दरअसल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के क्षेत्राधिकार में आन वाल महावद्यालया म 29 जून से 31 जुलाई के मध्य स्नातक अंतिम तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के परिणाम अगस्त में ही घोषित कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग हा घोषित कर दिए जाएगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी कुलसचिव, प्राचार्य, परीक्षा केंद्र अधीक्षक और परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...