कॉन्स्टेबल ने महिला बैंक कर्मचारी को पीटा, वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद हुई कार्रवाई

गुजरात के सूरत के सारोली इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर बैंक के अंदर महिला बैंक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. ये मामला केनरा बैंक का है. बैंक के अंदर हुई इस घटना पर केनरा बैंक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्विटर पर टैग कर मदद मांगी. जवाब में वित्त मंत्री ने ट्वीट कर सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट से कार्रवाई करने को कहा और कॉन्स्टेबल को संस्पेंड करने की बात कही.


 


दरअसल, पासबुक में एंट्री को लेकर दो लोग बैंक कर्मचारी से बहस कर रहे थे. बहस करने वाले में से एक ने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना मास्क था. ये शख्स सूरत के सरथाना पुलिस थाने का पुलिसकर्मी घनश्याम आहिर था.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...