कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के 2 सदस्यों की मौत

जम्मू में कोरोना मरीज के परिवार के दो सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. इन दोनों की मौत उस समय हुई, जब वो कोरोना से जान गंवाने वाले अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर रहे थे. जब ये लोग अपने परिवार के कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तब पीपीई किट पहन रखे थे. इसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से हुई होगी.


 


वहीं, जम्मू की जिलाधिकारी सुषमा चौहान ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. उन्होंने बताया कि जम्मू के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (लॉ एंड ऑर्डर) को मामले की जांच सौंपी गई है. वो इन शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों के स्पेशल बोर्ड का गठन भी सुनिश्चित करेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...